अगर धरती घूमना बंद कर दे तो क्या होगा?
हमारी धरती 24 घंटे घूम रही है और उसके साथ ही हम और उससे जुड़ी सारी चीज़ें भी घूम रही हैं। दिन और रात धरती के घूमने की वजह से ही होता है। हमारी पृथ्वी 465 मीटर प्रति सेकंड की स्पीड से घूम रही है तो क्या होगा अगर पृथ्वी एकदम से घूमना बंद कर दे तो जाने के लिए इस पोस्ट को आखिरी तक पढ़ी है
तो चलिए जानते हैं।
● तो सबसे पहले इस धरती पर जितने भी मनुष्य जीव और वस्तुएं हैं उन सबका वजन थोड़ा सा ज़्यादा हो जाएगा
● नॉर्थ और साउथ पोल को छोड़कर बाकी सभी चीजें जो इस धरती पर है वह पश्चिम से पूर्व की दिशा में जाने लगेगी। चाहे वह इंसान हो या जानवर या शहर की बड़ी-बड़ी इमारतें सभी चीजें 1000 मील प्रति घंटे की रफ्तार से पूर्व दिशा में जाने लगेंगे और यह कभी किसी बंदूक की गोली से भी ज्यादा तेज है।
● जो लोग उस वक्त हवाई जहाज़ में सफर कर रहे होंगे उनके लिए बचने के चांस ज्यादा होंगे लेकिन सबसे ज़्यादा चांस बचने के उन लोगों के होंगे जो अंतरिक्ष में अपना काम कर रहे होंगे।
अब यहां पर एक सवाल आता है कि सारी चीज़े पश्चिम से पूर्व दिशा में ही क्यों जाएंगे?
हमारी धरती इस वक्त पश्चिम से पूर्व दिशा में है घूम रही है तो इसी वजह से जब धरती रुकेगी तो सारी चीज़ें पूर्व दिशा में जाने की कोशिश करेंगी।
● सभी चीज़ों की तरह पानी भी पूर्व दिशा में जाएगा इसी वजह से कई बड़े बड़े देश पानी के नीचे डूब जाएंगे।
● धरती के रुकने के बाद धरती के घूमने की गति से हवा चलने लगेंगी जिसकी वजह से धरती पर कई बड़े तेज़ तूफान आएंगे।
● धरती के घूमने की वजह से इसके इक्वेटर पर पानी जमा रहता है लेकिन जब धरती घूमना बंद कर देगी गीतो इक्वेटर का सारा पानी नॉर्थ और साउथ पोल पर चला जाएगा जिसकी वजह से यह दोनों पोल भी डूब जाएंगे।
● धरती के रुकने की वजह से इस के कोर में हलचल होगी जिसकी वजह से कई ज्वालामुखी फट जाएंगे।
● धरती के घूमने की वजह से दिन और रात होते हैं। अगर धरती घूमना बंद कर देगी तो 6 महीने का दिन और 6 महीने की रात होंगे । जिस तरफ से महीने का दिन होगा उस तरफ बड़ी तेज गर्मी होगी और जिस तरफ से महीने की रात होगी वहां बड़ी जमा देने वाली ठंड होगी।
हमारी पोस्ट कैसी लगी हमें पोस्ट पर कमेंट करके जरूर बताइएगा इसी तरह की पोस्ट पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट पर रेगुलर विजिट करके देख सकते हैं आपका धन्यवाद इस पोस्ट को पढ़ने के लिए...
अगर धरती घूमना बंद कर दे तो क्या होगा // What if earth stopped spinning
Reviewed by My incredible planet
on
मई 21, 2019
Rating:
कोई टिप्पणी नहीं: